प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का इनॉग्रेशन किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला मौजूद थे। PM मोदी सुबह 7:30 बजे नए संसद भवन पहुंचे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और फिर हवन-पूजन में बैठे।जब तमिलनाडु के मठों से आए अधीनम ने सेंगोल सौंपा, तो PM मोदी को साष्टांग प्रणाम किया और सेंगोल को सदन में स्पीकर की कुर्सी के बगल स्थापित किया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने श्रमयोगियों का सम्मान किया, सर्वधर्म सभा भी हुई।