308 बच्चों ने बनाया हैंडराइटिंग का विश्व कीर्तिमान

2023-05-27 8

बाड़मेर। कोई यह कहे कि पांच दिनों में आपकी लिखावट नहीं सुधर सकती तो वह गलत ही होगा। शहर कलाम आश्रम में आयोजित समर एयुकेशन एंड मोटिवेशन कैंप में 308 बच्चों ने 5 दिनों में न केलव अपनी लिखावट बदली बल्कि सुन्दर लिखावट का विश्व रिकोर्ड भी बनाया है।

Videos similaires