फिल्म NRI Wives का स्क्रीनिंग पर पहुंचे कई सितारे, फिल्म के सितारों ने बताया अपना अनुभव
2023-05-28 0
एक्टर हितेन तेजवानी औऱ भाग्यश्री की लीड भूमिका से सजी एक बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी फिल्म एनआरआई वाइव्स की हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई। जहां इस फिल्म से जुड़े सितारों ने फिल्म को लेकर अपने अपने अनुभव साझा किए।