LAKH TAKE KI BAAT : अमेरिका के वॉर ड्रिल से बौखलाया तानाशाह किम जोंग उन
2023-05-26 273
अमेरिका के वॉर ड्रिल से तानाशाह किम जोंग उन बौखलाया हुआ है. अमेरिका यह वॉर ड्रिल दक्षिण अफ्रीका के साथ कर रही है. दक्षिण अफ्रीका के साथ हो रहे इस वॉर ड्रिल के कारण किम डर गए हैं. सनकी तानाशाह के खिलाफ अमेरिका की तैयारी कर रही है.