टोंक कलक्टर ने आंधी-तूफान में घायलों की पूछी कुशलक्षेम
2023-05-26
1
टोंक में आएं आंधी-तूफान से घायलों व मरने वालों के परिजनों से मिल जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने कुशलक्षेम पूछ संवेदना जताई एवं आपदा की इस घडी़ में सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद करने भरोसा दिया।