BJP का Election Symbol कमल कैसे बना, किस्सा और विवाद ? | Bharatiya Janata Party | वनइंडिया हिंदी

2023-05-26 323

BJP Election Symbol Lotus : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जो दावा करती है कि वो विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी (Political Party) है। वो इस देश के सत्ता के केंद्र में भी है। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शासनकाल में भारत के राजनीतिक इतिहास में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) के बाद दूसरी सबसे सफल राजनीतिक पार्टी साबित हुई है। इस पार्टी की पहचान है कलम (Lotus) के फूल का वो सिंबल (Symbol), जिसपर इसे गुमान भी है। लेकिन कमल का ये फूल आखिर बीजेपी का सिंबल (BJP Election Symbol) बना कैसे ? वो कौन था जिसने कमल का फूल इसके सिंबल के तौर पर सुझाया था ? और इसी कमल के फूल वाले सिंबल को लेकर क्या-क्या विवाद रहे वो सब हम आज आपको बताएंगे... आज से लगभग साढ़े-चार दशक पहले, भारतीय जनता पार्टी के नाम से एक नए राजनीतिक दल का उदय हुआ था। तरीख थी 6 अप्रैल 1980 जब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने इसी स्थापना की थी। पार्टी की स्थापना के बाद जल्दी ही इसके पहले राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। यही वो अधिवेशन था, जिसमें नए राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को उसका प्रतीक चिन्ह मिला। बीजेपी के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन में समरेश सिंह (Samresh Singh) ने ये प्रस्ताव रखा था, कि पार्टी का सिंबल कमल का फूल होना चाहिए।

BJP, BJP party, BJP foundation, BJP election symbol, BJP symbol, Symbol of BJP, Lotus, Kamal, How Lotus became BJP symbol, Kamal kaise bana BJP ka chunav chinh, Kamal kaise bana BJP election symbol, Bharatiya Janata Party, Allahabad High Court, Samajwadi Party, Samresh Singh, Atal Bihari Vajpayee, PM Modi, PM Narendra Modi, बीजेपी, कमल, कमल कैसे बना बीजेपी का चुनाव चिन्ह, oneindia plus, oneindia plus news, वनइंडिया प्लस, वनइंडिया प्लस न्यूज़

#BJP #BJPparty #BJPfoundation #BJPelectionSymbol #BJPsymbol #SymbolOfBJP #Lotus #Kamal #HowLotusBecameBJPsymbol #BharatiyaJanataParty #AllahabadHighCourt #SamreshSingh #AtalBihariVajpayee #PMmodi #PMnarendraModi #oneindiaplus

~HT.97~PR.84~ED.110~