बीजेपी के हमलों पर दिग्विजय सिंह का तीखा पलटवार, ये बोले दिग्गी!

2023-05-25 1

एमपी में चुनावी साल है जिसके चलते प्रदेश की पॉलिटिक्स में एकबार फिर मिस्टर बंटाढार की वापसी हो गई है... दरअसल बीजेपी ने तय किया है एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के माथे पर बंटाधार का टैग चस्पा करेगी.. ये बीजेपी कार्यसमिती की बैठक में तय हुआ है... जिसके बाद लगातार बीजेपी नेता दिग्गविजय को बंटाधार बताने से नहीं चूक रहे... उधर अब इन हमलों पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है...

Videos similaires