Rahul Gandhi के Passport में कैसा अड़ंगा, Swamy ने फंसाया कैसा पेंच ? | Congress | वनइंडिया हिंदी

2023-05-24 212

Rahul Gandhi Seeking NOC For New Passport : कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों एक अलग तरह के पेशोपेश में दिखाई दे रहे हैं। वे नया पासपोर्ट (New Passport) चाहते हैं, लेकिन उन्हें नया पासपोर्ट (Passport) नहीं मिल पा रहा। लिहाज़ा उन्होंने नया पासपोर्ट हासिल करने के लिए, कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा दिया है। उनकी ओर से कोर्ट (Court) में एक याचिका दाखिल की गई है। लेकिन मैटर राहुल गांधी से जुड़ा हो, तो बीजेपी (BJP) नेता भला शांत कैसे बैठ सकते हैं। लिहाज़ा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से दाखिल की गई इस याचिका (Petition) के विरोध में बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने ताल ठोक दी है। उन्होंने राहुल गांधी की ओर से नए पासपोर्ट की मांग किए जाने पर, कोर्ट में ये दलील दी है, कि इससे नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में जांच प्रभावित हो सकती है। लिहाज़ा ये मामला थोड़ा पेचीदा होता दिख रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने अब 26 मई की डेट दे दी है। आपको बता दें, कि राहुल गांधी ने सामान्य पासपोर्ट (Rahul Gandhi General Passport) के लिए NOC लेने के लिए कोर्ट का रुख किया है। आपको बता दें, कि राहुल गांधी की याचिका (Rahul Gandhi Petition) पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy) की ओर से जताई गई आपत्ति पर, राहुल गांधी की ओर से पेश हुए वकील ने जब विरोध किया, तो इस पर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (Metropolitan Magistrate) ने स्पष्ट किया कि सुब्रमण्यम स्वामी क्योंकि नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में मुख्य शिकायतकर्ता हैं, तो ऐसे में उन्हें राहुल गांधी के आवेदन पर अपना जवाब दाखिल करने का अधिकार है।

Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Statement, Rahul Gandhi Passport, Rahul Gandhi Seeking NOC, Rahul Gandhi No MP, Rahul Gandhi News, New Passport Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Case, Delhi High Court, National Herald Case, Subramanian Swamy, Subramanian Swamy Statement, Subramanian Swamy Opposes Rahul Gandhi Passport, Congress, Congress News, राहुल गांधी पासपोर्ट, सुब्रमणियन स्वामी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#RahulGandhi #RahulGandhiPassport #RahulGandhiSeekingNOC #RahulGandhiNoMP #NewPassportRahulGandhi #RahulGandhiCase #RahulGandhiStatement #DelhiHighCourt #NationalHeraldCase #SubramanianSwamy #SubramanianSwamyStatement #SubramanianSwamyOpposesRahulGandhiPassport #Congress #oneindiahindi
~PR.84~ED.108~HT.96~