प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत एक बार फिर एक्शन में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि- प्रदेश में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए औचक निरीक्षण का अभियान चलाएं। राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि इस फिटनेस जांच अभियान में परिवहन विभाग के अफसर किसी तरह की लापरवाही न बरतें वरना उनके खिलाफ भी एक्शन लिए जाएगा। दरअसल गोविंद सिंह राजपूत ने ये निर्देश परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन सुखवीर सिंह, आयुक्त संजय कुमार झा समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रदेश के प्रमुख सचिव परिवहन एवं आयुक्त को दो टूक कहा कि- विभाग रोड सेफ्टी कमेटी की अनुशंसा का कढ़ाई से पालन करें।