क्या कर्ज चुकाने में नाकाम रहेगा अमेरिका, क्या है डेट सीलिंग का चक्कर?

2023-05-23 47

क्या दुनिया का सबसे अमीर, सबसे समृद्ध कहलाने वाला देश, कर्ज चुकाने में फेल होने वाला है? क्या सपनों वाला अमेरिका किसी बुरे सपने के सच होने की ओर कदम बढ़ा चुका है? आज BQ Explainer में समझेंगे अमेरिका के सिर पर मंडराने वाले डिफॉल्ट संकट को और क्या है ये डेट सीलिंग (Debt Ceiling) जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.