मावण्डा. ग्राम मावण्डा कलां स्थित बालाजी नगर के निकट कोठी की ढाणी में सोमवार को आग लगने से एक भैंस व गाय का बछड़ा जलकर मर गया। ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से उसके घर में लगी आग से कुछ ही देर में उनके पशु व खेतों में पानी देने के लिए रखे पाइप व अन्य वस्तु