Jawaharlal Nehru ने Indira को गिफ्ट मे Japan को क्यों दे दिया था ? | Indira Gandhi | वनइंडिया हिंदी

2023-05-22 28

India Japan Relationship : देश की अज़ीम शख्सियत पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और उनकी बेटी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को कौन नहीं जानता। दोनों ही भारत के बड़े राजनीतिज्ञ रहे हैं और दोनों ही भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) भी रहे। लेकिन जब इंदिरा (Indira) का ज़िक्र होता है, तो याद आती जापान (Japan) के बच्चों की वो ज़िद या ख्वाहिश जो वे तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री पंडित नेहरू (Formar Prime Minister Jawaharlal Nehru) से कर बैठे थे। जिसके बाद उन्होंने जापान को तोहफे में इंदिरा (Indira Gifted To Japan) को दे दिया था। जी हां इंदिरा को,. आखिर कौन थी ये इंदिरा (Who was Indira),. और क्यों पंडित नेहरू (Nehru) ने ऐसा किया था,. ये दिलचस्प किस्सा आज हम आपको सुनाएंगे.. ये बात है आस से कई दशक पहले की। जब भारत एक नए गणतंत्र के तौर पर दुनिया के नक्शे पर पैदा ही हुआ था। ऐसे में इस नए स्वतंत्र राष्ट्र को लेकर दुनियाभर में खूब चर्चाएं भी होती थीं। दुनियाभर के लोग भारत में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे थे। प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जो 1947 से पहले तक एक स्वतंत्रता की मशाल थामे रहे, वे अब भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (First Prime Minister of India) बनाए जा चुके थे। वो दौर चिट्ठियों का था, लिहाज़ा देश के अलावा दुनियाभर से उनके पास चिट्ठियां आया करती थी।

India, Japan, India Japan Relationship, India Japan Fiendship, Jawaharlal Nehru, Nehru Gifted Indira, Nehru Gifted Indira to Japan, Elephant Indira Gifted to Japan, Indira Gandhi, Congress, Congress News, Nehru Unique Gift to Japan, Japan India Relations, G7 Summit, PM Modi, PM Narendra Modi, Japan PM Modi, जवाहरलाल नेहरू, Indira Gandhi, इंदिरा गांधी, जापान, भारत जापान, जी 7, oneindia plus, oneindia plus news, वनइंडिया प्लस, वनइंडिया प्लस न्यूज़

#India #Japan #IndiaJapanRelationship #IndiaJapanFiendship #JawaharlalNehru #NehruGiftedIndira #NehruGiftedIndiraToJapan #IndiraGandhi #ElephantIndiraGiftedToJapan #NehruUniqueGiftToJapan #JapanIndiaRelations #G7summit #PMmodi #PMnarendraModi #JapanPMmodi #oneindiahindi
~PR.84~ED.105~GR.125~HT.178~

Free Traffic Exchange