Gonda News : सिरफिरे आशिक की करतूत विरोध करने पर प्रेमिका के ताऊ पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, जानिए पूरा मामला
2023-05-21 980
प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे ताऊ पर प्रेमी ने सोते समय पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। नींद खुली तो ताऊ का बिस्तर धू धू कर जल रहा था। आंशिक रूप से जले ताऊ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।