Jhansi News : झांसी में सत्ता पक्ष के विधायक के नाम पर बालू चोरों की पुलिस को धमकी। अवैध खनन में लिप्त ट्रक का चौकी इंचार्ज ने किया था पीछा। फोन पर थानाध्यक्ष से भी सत्ता पक्ष के विधायक का नाम लेकर की बदसलूकी। बालू चोर का पुलिस से दबंगई करते वीडियो हुआ वायरल।