भिवाडी़ युवा रक्तदाता समूह कर रहा पीड़ितों की सहायता

2023-05-21 0

भिवाडी़ युवा रक्तदाता समूह कर रहा पीड़ितों की सहायता
युवा एकता टीम द्वारा संचालित युवा रक्तदाता समूह के सदस्य हमेशा पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के लिए रक्तदान करने के लिए तैयार रहते है संस्था के अध्यक्ष नीरज रामपाल ने बताया कि आज भी संस्था के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई की कोई व्यक्ति जिसे ओ नेगेटिव रक्त की सख्त जरूरत है पीड़ित की सहायता के लिए संस्था के महासचिव सतीश कुमार शास्त्री व विपिन कुमार ने स्वयं दिल्ली जाकर रक्तदान कर पीड़ित व्यक्ति की सहायता की बकौल नीरज रामपाल उनके ग्रुप में करीब दो हजार से ज्यादा रक्तदाता है जो समय-समय पर रक्तदान करने के साथ-साथ पीड़ितों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं
भिवाडी़ से संवाददाता मुकेश शमाँ।

Videos similaires