Karnataka CM Oath Ceremony: Siddaramaiah ने PM Narendra Modi की बधाई पर क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी

2023-05-20 1

Karnataka Oath Ceremony : कर्नाटक (Karnataka New Government) में नई सरकार का गठन हुआ, नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के तौर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने शपथ ली, तो वहीं कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) पद की शपथ ली। उनके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) करे बेटे प्रियांक खड़गे (Priyank Kharge) समेत कुल 8 बड़े चेहरों को भी मंत्री पद (Ministers) की शपथ दिलाई गई। कांग्रेस ने चुनाव (Elections) में मिली अपनी इस सफलता और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार गठन के मौके को यादगार बनाने के लिए देशभर के कई राजनीतिक दलों के प्रमुखों को न्योता भेजा, तो की बड़े राजनीतिक (Politics) दिग्गज एक ही मंच पर खड़े नज़र आए। सभी ने कर्नाटक की नई सरकार और कांग्रेस सुप्रीमो (Congress Chief) को अपनी शुभकामनाएं दीं। लेकिन इस बीच एक और शुभकामना की खूब चर्चा है। वो किसी और ने नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आया। कर्नाटक की नई सरकार के गठन पर पीएम मोदी (PM Modi) ने एक ट्वीट कर राज्य के नए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Siddaramaiah and DK Shivakumar) को बधाई संदेश दिया। जिसमें उन्होंने राज्य में उनके सफल कार्यकाल की शुभेच्छा की। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से आए शुभकामना संदेश पर सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah Replied To PM Modi) की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। सिद्धरमैया के ऑफिस यानी CMO (Karnataka CMO) ने जवाब देते हुए कहा कि बधाई के लिए पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने आगे कहा कि हम सहकारी संघवाद को लेकर आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं। (DK Shivakumar) (Siddaramaiah) (CM Post in Karnataka) Karnataka Assembly Election Results) (Congress) (Karnataka New Cabinet) (Siddaramaiah) (DK Shivakumar) (Karnataka Government) (Lingayat Community) (Karnataka Election Result) (AICC)

Karnataka, Karnataka CM, Karnataka CM Oath, Karnataka CM Oath Ceremony, Siddaramaiah, Siddaramaiah Oath, CM Siddaramaiah Oath, Siddaramaiah on PM Modi, PM Modi Congratulate Siddaramaiah, DK Shivakumar, DK Shivakumar Oath, Deputy CM DK Shivakumar Oath, Karnataka New Cabinet, Karnataka New Ministers, Mallikarjun Kharge, Congress News, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, कर्नाटक, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Karnataka #KarnatakaCM #KarnatakaCMoath #KarnatakaCMoathCeremony #Siddaramaiah #SiddaramaiahOath #CMsiddaramaiahOath SiddaramaiahOnPMmodi PMmodiCongratulateSiddaramaiah #DKshivakumar #DKshivakumarOath #DeputyCMdkShivakumarOath #KarnatakaNewCabinet #KarnatakaCabinet #KarnatakaNewMinisters #KarnatakaChiefMinister #NewCMofKarnataka #KarnatakaNewCM #Siddaramaiah #MallikarjunKharge #MallikarjunKhargeStatement #Congress #RahulGandhi #SoniaGandhi #PriyankaGandhi #oneindiahindi