चार महीने बाद जेएलएन मार्ग पर दिखने लगेगा एजुकेशन हब का स्वरूप

2023-05-20 5

गुलाबी नगर के सबसे वीआईपी रोड जेएलएन मार्ग की चार महीने बाद सूरत बदलने जा रही है। सितंंबर के बाद इस मार्ग पर एजुकेशन हब का स्वरूप दिखने लग जाएगा। गांधी सर्कल के पास 400 करोड़ की लागत से सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है।

Videos similaires