G7 summit में भारत-अमेरिका के बीच दिखी गजब की केमेस्ट्री, मोदी के पास चलकर आए बाइडेन, लगाया गले
2023-05-20 201
G7 summit japan: जापान के हिरोशिमा में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और अमेरिका के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली है, जहां पीएम मोदी और जो बाइडेन ने वैश्विक नेताओं के सामने एक दूसरे को गले लगाया है।