14 बीघा भूमि पर बस रही तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त

2023-05-20 21

जेडीए प्रवर्तन शाखा ने तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। नाई की थड़ी में तीन बीघा भूमि पर संगम विहार नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह अजमेर रोड स्थित ग्राम बगरू खुर्द में आठ बीघा भूमि पर गोविंद नगर कॉलोनी में हुए निर्माण भी ढहाए। फरवरी में भी इस कॉलोनी पर कार्रवाई की