2000 का नोट बंद, जमाखोरी होगी बंद
2023-05-19
1
अजमेर. आरबीआई की ओर से दो हजार रुपए के नोट का चलन 30 सितम्बर से बंद करने की घोषणा का कुछ लोगों ने स्वागत किया तो कुछ के विरोध जताया है। शहर में व्यापारियों ने जहां निर्णय को जल्दबाजी बताया तो युवा व्यापारियों ने 2000 रुपए टी नोटबंदी को अच्छा बताया।