130 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए, कानूनगो, पटवारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर

2023-05-18 124

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम भटको में 130 एकड़ शासकीय जमीन का फर्जीवाड़ा कर अपने नाम कराने के मामला सामने आया था। फजीवाड़े का मुख्य सूत्रधार खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए को बताया गया था। एक महीने पूर्व मामला सामने आने पर भाजपाइयों ने मोर्चा