LAKH TAKE KI BAAT : जेडीयू नेता ललन सिंह की मटन पार्टी पर विवाद

2023-05-17 81

 जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह की मटन पार्टी पर विवाद हो गया है. ललन सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगों को मटन पुलाव की पार्टी दी. पार्टी होते ही भीड़ इतनी हुई की भगदड़ मच गया. इसी में भाजपा ने उस यह कह दिया कि ललन सिंह ने मटन की जगह डॉग मीट खिला दिया है.