पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार
2023-05-17
4
जंगल में मिला था वृद्ध का शव
टोंक. पचेवर थाना क्षेत्र के जंगल में मिली वृद्ध की लाश मामले में पुलिस ने सामाजिक सरोकार निभाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेशकुमार बैरवा ने बताया कि पचेवर थाना क्षेत्र में वृद्ध की 2 दिन पुरानी लाश मिली थी।