Cannes Film Festival 2023 Red Carpet: Esha Gupta Debut High Thigh Slit Gown Look Viral, Watch Video

2023-05-17 4

फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस बार के फिल्म फेस्टिवल में कई सितारे शिरकत करते नजर आएंगे, जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहली बार शामिल हुई हैं। फैंस अपने चहेते स्टार्स के लुक्स को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं ईशा गुप्ता का रेड कार्पेट लुक सामने आया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।गॉर्जियस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपने पहले कान फिल्म फेस्टिवल के लिए डिजाइनर निकोलस जेबरान के व्हाइट कलर थाई हाई स्लिट गाउन को चुना। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में एलिगेंट और क्लासी लुक को फ्लॉन्ट किया। गाउन की सबसे बड़ी खासियत इसकी नेकलाइन है, जिसे फ्लोरल टच देकर पूरा किया गया है।

The 76th Cannes Film Festival has started in the Coastal Area French Riviera of France. Many stars will be seen participating in this year's film festival, in which many Bollywood celebrities have participated for the first time. The fans are eagerly waiting to see the looks of their favorite stars. Meanwhile, the red carpet look of Esha Gupta, who became a part of the Cannes Film Festival for the first time, has come to the fore, in which she is looking very beautiful.

#Cannes2023EshaGuptaDebutLook

~PR.111~HT.98~ED.118~