पर्वतारोही अनुराग मालू (Anurag Maloo) माउंट अन्नपूर्णा के मिशन के दौरान एक बर्फीली दरार में गिर गए. उन्हें 20 अप्रैल को दरार से बाहर निकालने में कामयाबी मिल सकी. बीते कुछ दिनों से वो नेपाल के हॉस्पिटल में थे. उनके परिवार ने अदाणी फाउंडेशन से उन्हें एयरलिफ्ट करने की गुहार लगाई. अदाणी फाउंडेशन ने तुरंत एक्शन लिया और अनुराग को भारत लाया गया.