कालबेलिया नृत्य में झलकी राजस्थानी परंपरा
2023-05-16
4
अजमेर. कालबेलिया नृत्य पर कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि लोग तालियों की गडगड़ाहट करते रहे। राजस्थान के अन्य शहर-गांवों से आए कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दीं। डींग भरतपुर के जितेन्द्र ब्रजवासी ने मयूर नृत्य व बृज होली नृत्य किया।