बान्द्रभान, रायपुर रेत खदान से अवैध उत्खनन
2023-05-16
2
नर्मदापुरम . तवा नदी के रायपुर बान्द्रभान रेत खदान से अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। मंगलवार को खदान पर दोपहर होते ही आधा दर्जन से अधिक टै्रक्टर- ट्राली से अवैध उत्खनन किया गया। इसकी जानकारी होने के बाद भी काई कार्रवाई नहीं की गई।