Summer Camp 2023: म्यूजिक बीट्स पर बच्चों ने मिलाई ताल से ताल, एनर्जी देखकर हर कोई बोल उठा अरे वाह!

2023-05-16 1

जयपुर। समर वेकेशन में बच्चों की एनर्जी को सकारात्मक दिशा देने को लेकर कान्हाजी फाउंडेशन की ओर से एमसीपी स्कूल मालवीय नगर में समर कैंप का आगाज हुआ। कैंप में एक ओर जहां बच्चे हुनरमंद बनेंगे, वहीं उनकी प्रतिभा निखरेगी। शिविर के पहले दिन ही बच्चों में उत्साह चरम पर नजर आय