Rashtramev Jayate : पटना में बाबा बागेश्वर के पंडाल में नहीं बची लोगों के बैठने तक की जगह

2023-05-15 1

 पटना में बाबा बागेश्वर के सजे दरबार पंडाल में लोगों के बैठने तक की जगह नहीं बची है. बाबा के पंडाल में करीब 3 लाख की भीड़ आई है इसका अनुमान लगाई जा रही है. इस कथा में भाजपा के मंत्री तो लाइन लगाए बैठे है. वहीं तेजस्वी को भी जाने का आमंत्रण मिला है. लेकिन तेज प्रताप यादव के विरोध करने के कारण जाने की संभावना कम नजर आ रही है. 

Videos similaires