पार्सल को लेकर हुए झगड़े में शिक्षक ने किए फायर, डिलीवरी बॉय के साथी के पेट में लगी गोली
2023-05-15 104
जयपुर. सांगानेर थाना इलाके में श्योपुर रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट में सोमवार शाम को पार्सल को लेकर शिक्षक और कुरियर बॉय में कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए शिक्षक ने कुरियर बॉय को बंधक बना लिया।