51 कंपनियों के GDR जारी करने के मामले में जांच पूरी हो गई. इस बारे में SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) पर 2016 से कोई जांच नहीं चल रही और न ही इस मामले में ग्रुप की कोई कंपनी शामिल है. जांच के आरोपों पर SEBI ने और क्या कहा?