Video: नंदना गांव के नजदीक मिले तेंदुआ के 3 शावक, मादा तेंदुआ का वन विभाग कर रहा इंतजार

2023-05-15 3

Shahdol News: शहडोल जिले के सोहागपुर से सटे वन क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुए के तीन नन्हें शावक मिले हैं। नन्हें शावकों का वीडियो वायरल हो रहा है। क्षेत्र से गुजर रहे ग्रामीणों की इन शावकों पर नजर पड़ी और उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। छोटे-छोटे शावकों को ग्रामीणों ने खिलाया, उनके पास बैठे, इसके बाद वन विभाग को जानकारी दी ताकि शावक सुरक्षित जंगल जा सके। [वीडियो नीचे]


~HT.95~

Videos similaires