LAKH TAKE KI BAAT : बिहार की मटन पार्टी में टूट गया दलों का बंधन

2023-05-14 23

 बिहार के मुंगेर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने महागठबंधन के लोगों को मटन पार्टी का भोज दिया था लेकिन मटन पार्टी में दलों का बंधन टूट गया. इस मटन पार्टी में क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इस महाभोज में 35 हजार लोगों की भीड़ आई थी. और अंत में बेकाबू भीड़ होने के कारण बवाल मच गया. फिर क्या था. एक दूसरे पर लाठियां चली साथ ही लात-घूंसे भी बरसे.