RASHTRAMEV JAYATE : अमेरिका के एक शहर पर बार-बार कहर
2023-05-14 28
अमेरिका के एक शहर पर बार-बार कहर बरस रहा है. अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया अभी तूफानी चक्रव्यूह में फंसा हुआ है. वहीं कौलिफोर्निया में बाढ़-बारिश का तूफानी बवंडर चलता रह रहा है. कुदरत के इस आफत के कारण यहां पर अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.