मोबाइल दुकान से हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

2023-05-14 2

सिरोही (मंडार). मंडार पुलिस ने मोबाइल दुकान से हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उदाराम माली निवासी सोनेला ने मंडार थाने में रिपोर्ट दी कि मंडार बस स्टैण्ड के पास उसकी मोबाइल दुकान है। हमेशा की तरह वह 8 मई शाम को दुकान ब