बीसलपुर बांध: 26 अवैध नाव व एक बर्फ काटने की मशीन जब्त

2023-05-14 1

अवैध मत्स्य आखेट के विरूद्ध कार्रवाई
टोंक. गत दिनों बीसलपुर बांध में नाव डूबने से हुई दो जनों की मौत के बाद तीन थाना पुलिस ने रविवार को अवैध नावों की धरपकड़ के लिए टीमें बनाकर कार्रवाई की। पुलिस ने बांध से 26 अवैध नाव व एक बर्फ काटने की मशीन मय इंजन जब्त की।