आतंकी संगठन HUT को लेकर सीएम शिवराज का सख्त बयान, ये बोले सीएम

2023-05-14 48

एमपी में बीते दिनों एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के संदिग्धों पर हुई कार्रवाई के बाद सीएम शिवराज ने सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा कि- मुझे जैसे ही जानकारी मिली आतंकी संगठन, कट्टरपंथी, इस्लामिक संगठन हिज्ब - उत - तहरीर प्रदेश में सक्रिय हो रहा है हमारे एटीएस ने तुरंत कार्रवाई प्रारंभ की एटीएस को निर्देश भी दिए ऐसी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी इन्हें जड़ से समाप्त करना है। मध्य प्रदेश को किसी भी कीमत पर हम केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे।

Videos similaires