बाइक चोरी के दो आरोपी पकड़े, दो बाइक बरामद
2023-05-13
3
भिवाड़ी. जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से दो बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए आरोपी आमिर उर्फ साप पुत्र आस मोहम्मद और खलील उर्फ खल्ली पुत्र अलीशेर निवासी नाई नंगला थाना तावडू हैं।