Karnataka विधानसभा के परिणाम को लेकर Congress नेता साधना आर्या ने जीत का दावा करते हुए कहा, Karnataka की जनता ने तय कर लिया की उन्हें सत्ता पर किसे बैठाना है, बता दें कि, आज आ Karnataka विधानसभा के नतीजे, सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है मतगणना, 224 विधानसभा सीटों के लिए हो रही काउंटिंग, Karnataka के 36 सेंटर पर हो रही वोटों की गिनती