LAKH TAKE KI BAAT : कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट के पहले ही जेडीएस का दांव
2023-05-12 56
कल यानि 13 मई को कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट के पहले ही जेडीएस ने दांव चल दिया है. जेडीएस ने कहा है कि वह किसी भी दल से गठबंधन करने को तैयार हैं. जेडीएस का मानना है कि चुनाव परिणाम त्रिशंकु होने वाले हैं और जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में होगा.