फेंसिंग में प्रवाहित करंट से दो किसानों की मौत

2023-05-11 111

रायसिंहनगर(श्रीगंगानगर). खेत की रखवाली के लिए लगाए गए फेंसिंग तार किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के मुकलावा थानांतर्गत गांव 20 पीएस के पास खेत में काम करने के दौरान खेत के चारों ओर लगे फेंसिंग तारों में प्रवाहित करंट लगने से गुरुवार को दो किसानों की मौ