मॉरीशस के मंत्री ने अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के आरोपों को किया खारिज, कहा- ये झूठे और निराधार

2023-05-10 1,652

' मॉरीशस (Mauritius) में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की शेल कंपनियां (shell companies) होने का आरोप सरासर झूठा और निराधार है.' ये जवाब दिया है, मॉरिशस की सरकार में फाइनेंशियल सर्विसेज मंत्री महेन कुमार (Mahen Kumar) ने. उनसे हिंडनबर्ग (Hindenburg) के अदाणी ग्रुप के ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर संसद में सवाल पूछा गया था.

Videos similaires