इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में आवाम सरकार और सेना के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है. PTI समर्थकों ने तो फौज के कई ठिकानों को निशाना बनाया. यहां तक कि कोर कमांडर के घर से वहां कि आवाम ने कोल डिंक्स, दहीं खाने के सामान और तो और सफेद मोर भी उठा ले गए.