ऑटो चालकों ने की भूख हड़ताल

2023-05-10 4

चेन्नई. हाई कोर्ट के आदेश के एक साल बाद भी मीटर किराए में बढ़ोत्तरी नहीं किए जाने और ओला, उबर जैसी तमिलनाडु सरकार की ऑटो ऐप सेवा की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने मंगलवार को राजरत्नम स्टेडियम के पास भूख हड़ताल किया।