Imran Khan की गिरफ्तारी से Pakistan जल उठा, Army क्यों बन रही निशाना ? | वनइंडिया हिंदी

2023-05-10 1

Imran Khan Arrest Pakistan Army On Target Why : पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट (Islamabad High Court) से जिस ढंग से गिरफ्तार (Arrest) किया गया और उनके साथ जैसा सुलूक किया गया, उससे पाकिस्तान में उनके समर्थकों (Supporters) में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। जगह-जगह पर उग्र प्रदर्शन (Protest), आगजनी, पुलिस (Police) और पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के वाहनों को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आ रही है। हालात बेकाबू से होते दुख रहे हैं। आर्थिक तंगी के थपेड़े झेल कर बेहाल हो रही पाकिस्तान की जनता (People of Pakistan) की नाराज़गी, वहां के लोकप्रिय नेता इमरान खान कि गिरफ्तारी (Imran Khan Arrested) से अनियंत्रित हो गई। पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट्स का कहना है, कि पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन पहले भी होते रहे हैं, लेकिन अबकि बार जो उबाल दिखाई दे रहा है, वो पहले के स्थितियों से बहुत अलग है। क्योंकि इस बार नाराज़ सिविलियंस (Civilians) के निशाने पर पाकिस्तान की आर्मी (Pak Army) है। पाक आर्मी के जनरल आसिम मुनीर (General Asim Munir) को लेकर लोगों में खासी नाराज़गी देखी जा रही है। इन सबसे कैसे निपटा जाए, ये जनरल मुनीर के लिए बड़ी चुनौती जैसा बन गया है। पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने जिस तरह से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (Pakistan Tehreek-e-Insaf Party) का तख्ता पलट किया था, और जिस तरह से उनकी सरकार पर आरोप लगाए थे, कि उनकी वजह से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खराब हो रही थी। वो हालात तो शहबाज़ शरीफ के सत्ता में आने के बाद भी नहीं सुधरे। (Al Qadir Trust Case) (Imran Khan Supporters) (Protest Against Imran Khan Arrest) (Pakistan Tehreek e Insaf) (Pakistan Tehreek-e-Insaf Imran Khan) (Imran Khan Case) (Imran Khan Case Hearing) (Pak Ex PM Imran Khan) (Shehbaz Sharif) (Pakistan Police) (PTI) (Pakistan Government)

Imran Khan, Imran Khan Arrest, Pakistan Clash, Pakistan Civil War, Pakistan Army, Imran Khan Pakistan, Pak Rangers, Pakistan Rangers, Imran Khan Arrested, Pak Rangers Arrested Imran Khan, Al Qadir Trust Case, Islamabad High Court, Why Imran Khan Arrested, Imran Khan Supporters Protest, PTI Protest, Imran Khan News, Pakistan News Live, Pakistan News Latest, इमरान खान, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#ImranKhan #ImranKhanArrest #PakistanProtest #PakRangers #PakistanRangers #PakistanArmy #PakRangersArrestedImranKhan #AlQadirTrustCase #IslamabadHighCourt #ToshakhanaCase #oneindiahindi
~PR.84~ED.107~GR.121~HT.96~