उत्साह और उमंग के साथ दिल्ली रवाना हुई विजेता बेटियां

2023-05-09 3

कोटा. लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित समझ संसद की प्रतियोगिता का तीसरा विजेता दल मंगलवार को संसद देखने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। कोटा ग्रामीण क्षेत्र की 127 बालिकाओं का यह झांसी रानी दल बुधवार को संसद भवन का भ्रमण करेगा।