Accident: हाइवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत, एक ट्रक के सहचालक की मौत, चालक घायल
2023-05-09 1
एनएच 148डी पर दियाली गांव के पास मंगलवार सुबह दो ट्रकों की आमने सामने से हुई भिड़ंत में एक ट्रक के सहचालक भीलवाड़ा जिले के चिकली गांव निवासी 45 वर्षीय आनन्दीराम की मौत हो गई व चालक शिवगढ़ निवासी 25 वर्षीय चालक कुलदीप घायल हो गया।