एमपी ब्रेकिंग खरगोन_ इंदौर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा।। एक बस पुल से नीचे गिरी
रिपोर्ट दशरथ माली चचोर
इंदौर ।।मध्य प्रदेश।। खरगोन__ इंदौर मार्ग पर गांव इंदौर से जा रही पैसेंजर बस दशंगा के यहां पुल से नीचे गिरी। जिसमें लगभग 40 यात्री सवार थे जिनमें से 10 लोगों के मरने की सूचना है। सभी को खबर लगते ही समीप ही ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालने का रेस्क्यू का कार्य जारी है। वह कलेक्टर,, एसपी ,सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।।