Chandauli video: सपा का ऐलान थप्पड़ बाज सीओ के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाई तो सपाई उठाएंगे डंडा
2023-05-09 6
चंदौली के थप्पड़बाज सीओ के खिलाफ कार्यवाई की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चंदौली के डीएम और एसपी को पत्रक सौपा। सपा नेताओ ने ऐलान किया है कि अगर सीओ के खिलाफ कार्यवाई नहीं हुई तो सपाई डंडा उठाने को बाध्य होने।