Vadh (Official Trailer) Sanjay Mishra, Neena Gupta _ Dec 9

2023-05-08 2

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'वध' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। महरौली में हुई श्रद्धा हत्याकांड के बाद संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की इस फिल्म का ट्रेलर दिल दहलाता नजर आ रहा है। फिल्म 'वध' का 2 मिनट 41 सेकंड का यह रोमांचक थ्रिलर ट्रेलर सांसें थाम देने का दम रखता है। इस फिल्म बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार पहली बार एकसाथ और झकझोर देने वाली कहानी के साथ आ रहे हैं